Life Changing motivational story by KKSINHA


Life Changing Motivational and Inspirational Story in Hindi


भगवान मुझे बचाएगा
एक पुजारी था जो गाव के एक मंदिर में पूजा करता था वो भगवान पर बहुत बिश्वास करता था श्रध्दा से हर दिन भगवान का पूजा करता था गाव के लोग भी उसे बोहोत मानते थे एक दिन रेडिओ में एक खबर आई की मौसम बहुत ख़राब होने वाला है और गाव में बाढ़ आने वाला है सबको सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए बोला गया गाव के सभी लोग सुरक्षित जगह पर जाने लगे कुछ गाव वाले पुजारी के पास आये और पुजारी को भी साथ जाने के लिए बोला तब पुजारी ने बोला की तुम लोग चले जाओ मेरा भगवान मेरी रक्षा करेगा गाव में बारिश होने लगी और पानी बढ़ने लगा कुछ गाव वाले तब बचे हुए थे और नाव लेकर सामान ले जा रहे थे सबने पुजारी को बोला पुजारी जी आप हमारे साथ चलिए आपकी जान बच जाएगी तब पुजारी बोला मुर्ख इंसान मेरे साथ भगवान है मुझे कुछ नहीं होगा में बच जाऊंगा तुम सब चले जाओ सब लोग ये सुनकर चले गए कुछ समय बाद पानी और ज्यादा बढ़ने लगा और मंदिर के अन्दर आने लगा पुजारी भगवान को याद करते करते मंदिर के छद पर चढ़ गया और वहा भी भगवान को याद करने लगा और भगवान से बोलने लगा प्रभु मुझे पता है आप मुझे बचा लोगे देखते देखते पानी और भी बढ़ने लगा छद के ऊपर से एक हेलीकाप्टर आया और पुजारी को बुलाने लगा पुजारी जी हम सीडी गिरा रहे है आप जल्दी से चढ़ जाओ, आपकी जान बच जाएगी पुजारी तब फिर से बोला तुम लोग चले जाओ भगवान मेरे साथ है मुझे कुछ नहीं होगा, भगवान मुझे बचा लेंगे तब हेलीकाप्टर भी चला गया देखते ही देखते पानी छद के ऊपर चढ़ गया और पुजारी पानी में तैरने लगा और जोर जोर से चिल्लाने लगा प्रभु मुझे बचाओ” “प्रभु मुझे बचाओ” “प्रभु मुझे बचाओ लेकिन भगवान उसको बचने नहीं आये और वो पानी में डूबकर मर गया
मरने के बाद जब स्वर्ग पर चला गया तब भगवान के पास पंहुचा और भगवान से झगरा करने लगा, में आपका इतना बरा भक्त हु, कभी झूठ नहीं बोला, हमेशा आपकी सेवा करता रहा, हमेशा आपके ऊपर बिश्वास करता रहा, लेकिन आपने मुझे नहीं बचाया तब भगवान मुस्कुराये और बोले नहीं मैंने तुम्हे बचाने की बोहोत कौशिश की लेकिन तुम नहीं माने पुजारी और भी ज्यादा गुस्से में बोलने लगा क्या में अँधा था आपको नहीं देख सका, कहा आये थे आप? भगवान होकोर झूठ मत बोलो भगवान तब फिर से मुस्कुराए और फिर बोले याद करो तो उन गाव वालो को जो तुम्हे बाड़ से पहले लेने आये थे, उनको मैंने ही भेजा था और फिर जो लोग नाव लेकर आये थे उनको भी मैंने ही भेजा था और फिर अंत में हेलीकाप्टर में जो आदमी तुम्हे बुला रहा था वो में स्वयं था लेकिन तुम मुझे पहचान नहीं पाए भगवान बोलते रहे जरुरी नहीं की में सिर्फ चक्र, गधा, त्रिशूल, कमल के साथ ही आऊ, में किसी भी रूप में आ सकता हु तुम्हारे पास इतनी भी बुद्धि नहीं थी मुझे पहचानने की
पुजारी को अपने भूल का अहसास हुआ और भगवान से माफ़ी मांगने लगा
Life Changing Motivational and Inspirational Story in Hindi 
दोस्तों इंसान भी कुछ इस पुजारी की तरह ही होते है भगवान के ऊपर भरोसा इतना ज्यादा करते है की खुद कुछ नहीं करते जीवन में भगवान इतने सारे अवसर देते है की बुद्धि की कमी की वजह से उन अवसरो को देख नहीं पाते आपके जीवन में भी अगर अवसर आ रहा है तो उसे एक बार जरुर परखे क्या पता वो आपका सुनहरा मौका हो जीवन में अवसरों की कमी नहीं होती लेकिन हम उसे देख कर भी अनदेखा कर देते है आप कभी ऐसी गलती नहीं करना भगवान के ऊपर बिश्वास करना अच्छी बात है लेकिन मुर्खता अच्छी बात नहीं है किसीने सच ही कहा है की कभी भगवान के भरोसे नहीं रहनी चाहिए क्या पता भगवान आपके भरोसे हो?इस बात को ध्यान में रखिये
हमारे चारो तरफ बोहोत सारे अवसर होते है बस उसे पहचानने की जरुरत होती है
Life Changing Motivational and Inspirational Story in Hindi

Comments